Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(करमा)। रविवार को प्रीमियर लीग का प्रथम संस्करण केकराही क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में भव्य कैनवस क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्न पटेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति कर्मा केकराही व विशिष्ट अतिथि बिपिन तिवारी काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी रहे। श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हमारे गावों में एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, केवल हम सबको उनके उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए। यही खिलाड़ी जिलास्तर पर,प्रदेश स्तर पर और फिर नेशनल खिलाड़ी बनते हैं। हमारी भाजपा सरकार अच्छे खिलाडियों को नौकरियां प्रदान कर रही है। इस तरह का खेल स्वास्थवर्धक भी है। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि खेल को भावना से खेलना चाहिए खेल स्वास्थ को अच्छा रखता है। खेल आज के परिवेश में अच्छी नौकरी प्रदान कर रही है, जिससे परिवार में सुकून प्रदान करता है।

Blog single photo

आयोजकों ने बताया कि फाइनल विजेता टीम को ₹21000 नगद पुरस्कार व द्वितीय विजेता टीम को ₹11000 नगद एवम आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सिरीज कूलर दिया जाएगा। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को होम थिएटर दिया जाएगा। इस मौके पर राजेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश केशरी, जी एम सिंह, राकेश सिंह, अर्पित कुमार दुबे, जयप्रकाश वर्मा, विशाल केशरी के साथ कमेटी सरक्षक ग्राम प्रधान केकराही रामचन्द्र प्रजापति,रंजीत केशरी विवेक मिश्रा, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ ककराही व राजेश जायसवाल( पप्पू) लाला पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मौर्या, सचिव जगदीश मौर्य,तुसार श्रीवास्तव, आयोजक केकराही प्रीमियर लीग कमेटी संजीव पटेल बीडीसी, सागर बीडीसी, मिथिलेश दूबे, सुनील मोदनवाल (विक्की), आरिफ़ अन्सारी, राजू जायसवाल, राकेश यादव मोहित जायसवाल, अखिलेश कुमार धर दूबे, सतीश विश्वकर्मा, विकाश नेता,निर्भय, रोहित, मोहन मिश्रा, अजित, गोलू यादव,आर्यन, कार्तिक, ऋतिक, चंदू उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top