Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज। सूबे के प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। कई फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे हैं। घटना में पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं। आग में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सेक्टर 20 की तरफ बढ़ रही है। गीता प्रेस भी आग की चपेट में है। धुआं करीब 300 फीट ऊपर तक उठ रहा है, सीएम योगी भी महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने के दो मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी। दो-तीन शिविरों की जद में आग बढ़ी तो तीन सिलिंडर भी फटने की आवाज आई। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा फैल गई। आग की लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही।

Blog single photo

फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है। अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं। 👉25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी रोका गया- महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते हैं। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top