Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

सोनभद्र(सोनभद्र)। चर्चगेट स्थित गांधी मैदान रोड पर हर साल की तरह इस बार भी विंध्यवासिनी सेवा समिति ने नेकी की दुकान का उद्घाटन किया। दुकान का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्रवण पासवान ने किया और इसका संचालन समिति के संयोजक आनंद वर्मा ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, नगर पंचायत सभासद राहुल श्रीवास्तव और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। पिछले 8 सालों से लगातार इस पहल को जारी रखते हुए समिति ने हजारों लोगों को गर्म कपड़े बांटे हैं। इस साल भी सैकड़ों लोगों को निशुल्क स्वेटर और गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं।

Blog single photo

समिति के संयोजक आनंद वर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी इंसान ठंड से पीड़ित न हो। एक लाभार्थी संजय ने कहा मुझे यह स्वेटर पाकर बहुत खुशी हुई है। मैं बहुत गरीब हूं और मेरे पास खुद को गर्म रखने के लिए कोई कपड़े नहीं थे।विंध्यवासिनी सेवा समिति सिर्फ कपड़े ही नहीं बांटती, बल्कि जरूरतमंदों को खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध कराती है। यह समिति समाज सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्री अमरेश यादव ने अपने संबोधन में समिति के इस नेक काम की सराहना की। नगर पंचायत सभासद राहुल श्रीवास्तव के साथ-साथ समिति के सहसंयोजक संतोष नायक, अध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, सचिव राजू शर्मा और कोषाध्यक्ष अनूप सेठ, सलमान खान, संतोष प्रजापति तथा अरुण सेठ सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top