Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)।अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के द्वारा कराए जा रहे डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में दुद्धी नगर पंचायत स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 142 प्रतिभागियों ने डांस ऑडिशन में भाग लिया, जिसमें 116 ने एकल में तथा ग्रुप में 26 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ऑडिशन लेने के लिये जज पैनल में रितु सोनी, रोहित कुमार, राहुल अग्रहरि, विवेक पांडे मौजूद रहे। इस दौरान अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बतलाया कि लगभग 100 से ऊपर प्रतिभागियों को ऑडिशन के बाद सेलेक्ट किया जाएगा, जिसकी सूचना ऑडिशन में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से दी गई है। ऑडिशन में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों का फाइनल डांस 26 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 बजे तहसील प्रागंण में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को कई आकर्षक पुरस्कार सहित नगद इनाम भी दिया जाना है तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। ऑडिशन में मुख्य रूप से नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, वरिष्ठ समाजसेवी व सभासद राकेश आजाद संरक्षक विष्णु अग्रहरि, कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित सोनी, महामंत्री भोलू जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, मंत्री सोनू जायसवाल, प्रियांशु अग्रहरि, पीयूष कसेरा, मनीष कुमार, मोती अग्रहरि, संदीप तिवारी, प्रियांशु सोनी, उज्ज्वल शुक्ला, आशुतोष गुप्ता मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top