SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। चकबंदी कार्य सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से एक दर्जन लेखपालों का कार्य क्षेत्र बदल दिया गया है। बताते चलें चकबंदी कार्य जिला में तेजी से चल रहा है। कुछ गावों में चकबंदी कार्य में अनियमिताये पाई गई थी, जिसमें जांच उपजिलाधिकरी ने की थी, जिसमें अनियमितताएं बरती गई थी। इसमें कसया खुर्द भी था। जिसमें स.च.अ. रोहित तिवारी को तत्काल घोरावल का कार्य क्षेत्र मिला था। फिर पन्द्रह जनवरी को एक दर्जन लेखपालों का कार्य क्षेत्र बदला गया है, जिसमें रोहित तिवारी को ओबरा भेज दिया गया। अनूप कुमार दूबे राबर्ट्सगंज तृतीय व सौरभ प्रताप सिंह को राबर्ट्सगंज द्वितीय बनाया गया है। कसया खुर्द गांव की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, यह भविष्य के गर्भ में है। इसी तरह दर्जनों गांवों के लेखपालों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
.