SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर सोमवार को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी पहुंचाया गया। माची थाना क्षेत्र के सुअरसोत गांव से एक ही परिवार के 6-7 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वापसी के दौरान सोमवार तड़के करीब चार बजे रायपुर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पटवध मोड़ के पास बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दुर्गावती (50), कबूतरी (58), गुप्तेश्वर (38) और रामचंद्र (60) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रामचंद्र की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
.