SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और अपनी आवाज बुलंद की। पंचायत सहायक संगठन के अध्यक्ष विशाल सरोज ने बताया कि दिसंबर 2021 में प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। सरकार की मंशा थी कि ग्रामीणों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें सभी सुविधाएं ग्राम पंचायत में ही मिलें। हालांकि, आज भी अधिकांश ग्राम पंचायतों में इंटरनेट, स्टेशनरी और कंप्यूटर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक मात्र 6000 रुपये के अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं, जो कि उनकी पारिवारिक और आर्थिक जरूरतों के हिसाब से बहुत कम है। इसके अलावा, मानदेय का समय पर भुगतान न होने से पंचायत सहायकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
संगठन ने मांग की है कि पंचायत सहायकों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया जाए और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में इंटरनेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। पंचायतों में स्टेशनरी और अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पंचायत सहायकों से वही कार्य लिया जाए जो शासनादेश में उल्लेखित है। पूर्व में किए गए कार्यों का भुगतान भी कराया जाए। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित पंचायत सहायकों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे। विरोध प्रदर्शन में अनिता कुमारी, वर्तिका मिश्रा, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, ममता चौहान, ज्योति कुमारी, विनोद कुमार सहित कई पंचायत सहायक मौजूद रहे।
.