SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल नगर में रविवार को विधुत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने दोपहर से शाम तक चली चेकिंग में 51 बकायेदारों के कनेक्शन काटे और 10.10 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल की। विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता ए.के. सिंह ने बताया कि बकायेदारों को कई बार बिल जमा करने का आग्रह किया गया था। लेकिन बिल जमा न करने पर उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। विशेष राहत के तौर पर विभाग ने 22 जनवरी तक वन टाइम सेटलमेंट (015) योजना का दूसरा चरण चला रखा है। इस दौरान बकायेदार सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते हैं। चेकिंग अभियान में अधिशासी अभियंता के साथ अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद बिंद, ओमकार, राम विलास सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
.