Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता पंकज सिंह

सोनभद्र(म्योरपुर)। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र और नव वर्ष की डायरी भेट कर सम्मानित किया और कहा कि लोकतन्त्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। क्षेत्र की जनसमस्याओं को उजागर करने का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी जनता से जुड़ी समस्या है, उसे सार्वजनिक करने और प्रशासन शासन तक पहुंचने का काम पत्रकार तमाम कठिनाइयों और समस्याओं से जूझते हुए निडर होकर कलम चलाना आसान नहीं होता। फिर भी पत्रकार निष्पक्ष भाव से काम करते है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि म्योरपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा उद्योग धंधे है, बिजली उत्पादन है। फिर भी कई टोले में बिजली न पहुंचना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि हवा, पानी, मिट्टी में प्रदूषण,लाख का विलुप्त होना सब प्रदूषण के वजह से हुआ। ऐसे में क्षेत्रवासियों को सस्ती बिजली,युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देनी चाहिए।

Blog single photo

वरिष्ठ पत्रकार और पर्यावरण कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा ने फ्लोराइड की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के हल के लिए आगे आने का आह्वान किया। अशोक दुबे ने बिजली विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया। वही सीएचसी में मरीजों के वाहन खड़े करने में आ रही बाधा पर बात की गई। इस मौके पर रवि शंकर, अजीत, विकास सिंह, पंकज सिंह, संतोष, यादव, मुकेश सोनी,शारदा प्रसाद, बाबू लाल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top