Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(दुद्धी)। चुनावी गहमागहमी के बीच दुद्धी बार एसोसिएशन का चुनाव के नामांकन व नाम वापसी दिनांक 19 जनवरी से 20 जनवरी 2025 साम 4 बजें तक के नामांकन निर्वाचन क्रम में सोमवार को विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन 15 कुल नामांकन फार्म बिके, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रोचक मुकाबला प्रेमचंद यादव एडवोकेट एवं कुलभूषण पांडेय एडवोकेट के बीच आमने सामने का होगा, जबकि सचिव पद हेतु दिनेश कुमार एडवोकेट व राकेश कुमार एडवोकेट के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध विपिन बिहारी एडवोकेट द्वारा निर्वाचन तय है। 10 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिस कर चुके उपाध्यक्ष पद हेतु 2 पदों में देवेश प्रकाश एडवोकेट एवं रामसागर एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित होंगे। 2 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिस कर चुके उपाध्यक्ष 2 पद हेतु कृष्णानंद तिवारी एडवोकेट एवं प्रदीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित होंगे । कोषाध्यक्ष पद हेतु एकमात्र दावेदारी राजेश रंजन जौहरी एडवोकेट का निर्विरोध निर्वाचन तय है, वहीं सह सचिव पुस्तकालय बैजनाथ यादव एडवोकेट व सह सचिव प्रशासन पीयूष कुमार एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचन तय है।

Blog single photo

सह सचिव प्रकाशन एम जे अहमद एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित होंगे। 15 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिस कर चुके 2 पद गवर्निंग काउंसिल सदस्य हेतु एकमात्र महिला अधिवक्ता शंन्नो बानो एडवोकेट व मनोज कुमार यादव एडवोकेट का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस आशय की जानकारी एल्डर कमेटी चेयरमैन / मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार एडवोकेट निर्वाचन अधिकारी / सदस्य विजय सिंह एडवोकेट, राम दुलारे गुप्त एडवोकेट, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट,कृष्ण कुमार एडवोकेट द्वारा सयुक्त रूप से दी गई है।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top