Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सुनवाई कक्ष में डिग्री कालेजों, इंजीनियरिंग, पालिटेक्निक व आई0टी0आई0 कालेज के आचार्य/प्रधानाचार्यों के साथ स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना मा0 मुख्यमंत्री जी शीर्ष प्राथमिकता में से एक है, शासन स्तर से प्राप्त कुल 21729 टैबलेट/स्मार्टफोन में से अब तक डिग्री कालेजों, इंजीनियरिंग, पालिटेक्निक व आई0टी0आई0 आई कालेजों द्वारा 16650 का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के आचार्य व प्राचार्य से बारी-बारी से शासन द्वारा प्राप्त टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण की स्थिति की समीक्षा की, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण में विद्यालयों द्वारा शिथिलता बरती गयी है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों द्वारा वितरण नहीं किया गया है, वो एक सप्ताह के अन्दर पंजीकृत छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगें, निर्धारित समय सीमा में वितरण न होने पर जिस स्तर पर लापरवाही पायी जाती है, उनके वेतन भुगतान पर रोक लगायी जाये और इस आशय का प्रमाण-पत्र लिया जाये कि वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर ली गयी है, इसके बाद ही वेतन भुगतान की जायें।

Blog single photo

जिलाधिकारी ने टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण में देरी होने के कारण को स्पष्ट करते हुए बारी-बारी से समीक्षा की, तो बताया गया कि कुछ छात्र-छात्राओं का आधार सत्यापन सही नहीं पाया गया, कुछ छात्र-छात्रा बाहर चले गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु सूची में नाम दर्ज है, उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हें टैबलेट प्राप्त करने के लिए समय-सीमा निर्धारित करते हुए, सूचित किया जाये। सूचित करने के बाद छात्र-छात्रा द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अन्दर नहीं आते हैं, तो स्मार्टफोन शासन को वापस करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे समस्त विद्यालय जिनको टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया जाना है, वो नामित नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उनके देख-रेख मेंएक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करेंगें। स्मार्टफोन वितरण न होेने की स्थिति में जिस किसी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही पायी जायेगी, सम्बन्धित जिम्मेदार के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर ई0 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य, महाविद्यालय ओबरा प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top