SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
प्रयागराज। महाकुंभ मेले में बुधवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए अलौकिक रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 54 मंत्रियों के साथ गंगा स्नान करने आए। कैबिनेट मीटिंग में कई जरूरी प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद सीएम और सभी मंत्रियों ने संगम की तरफ रुख किया। सभी ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इस दौरान सभी मंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर गंगा जल की बौछार करते भी नजर आए। गंगा में डुबकी लगाते समय योगी और सभी मंत्री उल्लास से भरे रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक एक फ्रेम में दिखे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और कुछ दिनों पहले तक योगी सरकार पर हमलावर रहे अपना दल नेता आशीष पटेल भी अन्य मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाते नजर आए।ओमप्रकाश राजभर भी गंगा स्नान करने आए। संगम में स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने हाथ में जल लेकर आचमन किया और सूर्य पूजन किया। संगम में स्नान के बाद सभी मंत्रियों ने हाथ में जल लेकर आचमन किया और सूर्य पूजन किया।
.