SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(चोपन)। बुधवार को जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमिया गांव में एक युवक का शव मिलने की सुचना पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उधर जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक राजकुमार कोल पुत्र भागवत कोल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी सेमिया ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। मंगलवार की रात में ट्रैक्टर लेकर कहीं गया था सुबह मृत अवस्था में बडवना नालें के समीप पड़ा था। वहीं पुलिस का कहना था कि मृतक ट्रैक्टर से दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
.