संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में बुधवार को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधि० व 11 पशु क्रूरता अधि० से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित अभियुक्त मु० हदीस पुत्र मु0 हमीद निवासी दिघुल, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर रजखड पहाडी के नीचे पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मक्खनलाल चौकी प्रभारी अमवार थाना दुद्धी, हे०का० चन्द्रिका भारद्वाज थाना दुद्धी सोनभद्र रहे।
.