SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल एवं एमएलसी विनीत सिंह ,सपा सांसद छोटेलाल खरवार, सीडीओ जागृति अवस्थी एवं सदस्यों के मौजूदगी में बैठक शुरू की गई जिसमें सरकार द्वारा तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए वित्तीय वर्ष किए गए विकास कार्यों एवं आगामी वर्ष के विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखा गया जिसमें 1-गत बैठक दिनांक 22.06.2024 कार्यवाही की पुष्टि। 2-विभिन्न विभागों के प्रगति पर विचार। 3- जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृति पर विचार। 4- जिला पंचायत का मूल आय-व्ययक बजद वित्तीय वर्ष 2025-28 के स्वीकृति पर विचार। 5- पचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार। 6- पन्द्रहवाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-28 में प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार। 7- जिला पंचायत के सम्पत्ति एवं विभव कर की कर प्रस्तावना सूची वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृति पर विचार। 8-खनिज परिवहन शुल्क उपविधि में संशोधन पर जिताई। 9- अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव रखे गए। वही अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पुनरिचित बजट वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 72 करोड़ 54 लाख लगभग रखे गए। इस मौके पर जयप्रकाश पांडेय, अनिल यादव, सुनील कुमार गोड, बीएसए समाज कल्याण अधिकारी डीपीआरो सहित अन्य विभाग के अधिकारी एन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
.