SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने बुधवार को आयोजित बोर्ड के बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जिला पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों मैं बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षा को डमी बताया और कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा चलाया जा रहा है। सांसद छोटेलाल ने बताया कि जिला पंचायत के द्वारा कराए गए 2021 से अब तक के समस्त कार्यों की सूची, समस्त जिला पंचायत सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए एवं समस्त कार्यों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराया जाए। जब सभी कार्यों का जांच कराया जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। अतः उपरोक्त विषयो पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए, कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच कराया जाए एवं संबंधित सभी जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में बराबर नियमानुसार कार्य कराया जाए तथा हर विभाग में भी स्थानीय सांसद का शिलापट्ट लगाया जाए, ऐसा आदेश किया जाए। उधर इस मामले में जिला पंचायत एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी की भी औकात नहीं है जो भ्रष्टाचार कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, वह जेल जाएगा।
.