SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सिंगरौली। नौगई व गनियारी से दो सर्राफा व्यवसाइयो को उनके घर से उठाने से खफा होकर सिंगरौली सर्राफा संघ के बैनर तले वैढन मुख्यालय के सभी सर्राफा व्यवसायियों ने धरना शुरू कर दिया। नारेबाजी के बीच तुलसी मार्ग जाम कर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने 21 जनवरी की प्रातः 4 बजे ग्राम नौगई में सुरेश सोनी के घर छापामारा और लाखों के जेवरात व 25000 नगदी के साथ सुरेश सोनी को उठाकर ले गयी थी। पत्नी द्वारा विरोध करने पर पुलिस द्वारा अभद्रता की गयी। पुलिस टीम ने दूसरा छापा रात 10 बजे जिला मुख्यालय के गनियारी मे भरत सोनी के यहां मारा और जेवरात समेत भरत को उठाकर ले गये। बगैर साक्ष्य की गयी कार्रवाई से सर्राफा व्यवसायी भड़क गये । सर्राफा व्यापार संघ मण्डल सिंगरौली के जिलाध्यक्ष रविकांत सोनी के नेतृत्व मे तुलसी मार्ग मे धरना देकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया. नतीजन बुधवार को लामबंद सर्राफा व्यवसाई तुलसी मार्ग को बाधित कर धरने पर बैठ गये। पुलिस अधीक्षक से सम्बंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
.