SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। शासन के मंशा अनुरुप नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में आज परिवहन विभाग सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के हाईडील मैदान में मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, प्रधानाध्यापक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई तथा यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।
.