संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र(ओबरा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित अग्रवाल नगर में बुधवार की रात चोरों ने खनन व्यवसायी के बंद घर का ताला तोड़कर एक लाख नकद ओर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह व्यवसायी के वाराणसी से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। चोर बाउण्ड्रीवाल फांदकर घर के अंदर घुसे थे। ओबरा थाना क्षेत्र के नगर स्थित अग्रवाल नगर निवासी खनन व्यवसायी ताड़केश्वर केशरी ने बताया कि बुधवार को वे अपने मकान के मेन गेट सहित दरवाजों पर ताला बंद कर बुधवार की शाम ही अपने सादू के यहां पूरे परिवार के साथ वाराणसी गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देख अवाक रह गए। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखा एक लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी ली तथा मौके का निरीक्षण किया। खनन व्यवसायी ने आशंका जाहिर की है कि चोर घर की बाउंड्री वाल फादकर अंदर घुसे होंगे। बता दें कि इधर एक माह के अंदर कई चोरियां होने तथा पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने से व्यापारियों ने आक्रोश बढ़ रहा है। बीते 31 दिसम्बर को एक खनन व्यवसायी मुन्ना राय के यहां चोरों ने कमरे का ताला चटका कर लाखों रुपए नगदी के साथ ही कई लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस इस मामले का भी खुलासा अब तक नहीं कर सकी। फिलहाल ओबरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।
.