SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.2025 को समय करीब 10.05 बजे पिपरी पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर खाड़पाथर रोटरी क्लब बोर्ड के पास से एक नफर अभियुक्त विक्रम स्वीपर उर्फ लोहार पुत्र प्रेमलाल निवासी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-22/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी, उ0नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनुकूट थाना पिपरी, हे0का0 देवेन्द्र नाथ पाण्डेय थाना पिपरी, का0 विरेन्द्र कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
.