संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र(ओबरा)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के साथ हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया और सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और कार्यों पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. आलोक यादव ने युवाओं से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम को काफी पसंद किया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना था। यह कार्यक्रम सफल रहा और छात्रों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा।
.