Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

अयोध्या। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास की जुबान काटने पर सपा नेता गौरव चौधरी ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। सपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो दिन पहले महंत राजूदास ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। तब से सपा कार्यकर्ता महंत के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को सरूरपुर के जमालपुर निवासी सपा नेता गौरव चौधरी का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें सपा नेता ने राजू दास कह रहे हैं कि जो कोई भी महंत राज दास को पीटकर वीडियो बनाएगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं जो भी राज दास की जुबान काटेगा, उसे एक लाख का इनाम देंगे। गौरव चौधरी ने ये भी कहा कि यूपी पुलिस इस व्यक्ति पर नेताजी के ऊपर गलत टिप्पणी करने पर जल्द करवाई करे। इससे पूर्व भी महंत राजू दास ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस बार नेताजी के खिलाफ टिप्पणी बर्दाशत के काबिल नहीं है। महंत कभी भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं। चेतवानी दी कि यूपी पुलिस मंहत के खिलाफ जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो बड़ा आदोलन करेंगे

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top