संवाददाता अजीत सिंह
घोरावल(सोनभद्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोरावल नगर ने सोनांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने बहुत ही अच्छी रंगोली बनाई। विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों के चित्रों को रंगोली के माध्यम से दर्शाया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पाने के बाद छात्रों में खुशी दिखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजली गुप्ता ने किया। अध्यक्षता उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता होने से हमारे महापुरुषों के बारे मे बच्चों/छात्रों को जानने का अवसर मिलता है। जिनके आदर्शों पर चलने की सीख प्राप्त होती है। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक ललितेश मिश्रा व शिक्षक अंकित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं निर्णायक मंडल में मनीष पाठक ,उमेश पाल, शांतेश्वर पांडेय रहे। इस अवसर पर नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, सुधांशु सिंह, अंशु पाल व ग़ालिब शेख उपस्थित रहे।
.