SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुंगेहरी माइनर के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अभिषेक सिंह रावर्टसगंज स्थित बैंक की मेन ब्रांच से काम निपटाकर अपनी डिस्कवर बाइक से घोरावल ब्रांच की ओर लौट रहे थे। मुंगेहरी माइनर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिषेक को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजन प्रवीण सिंह ने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त डीसीएम को जब्त कर लिया गया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
.