SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी ने किया। सगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे नेता थे जो देश को आजाद करने में अहम योगदान था । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़ीसा कटक में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था और माता का नाम प्रभावती था। वे छात्र जीवन से ही देशभक्ति में लीन थे और अपने जीवन काल में देश के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया।गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी गौड़, नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह, गोपीनाथ गुप्ता के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.