Breaking News
विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     खसरा रजिस्टर के प्रकाशन लिस्ट करने को विधायक को सौंपा पत्र     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियंता नीरज कुमार ने गुरुवार को अमवार स्थित परियोजना के विस्थापित कालोनियों का भौतिक निरीक्षण कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश अपने मातहत अभियंताओं को दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना के डूब क्षेत्र कुल 4143 विस्थापितों के लिए 13 ब्लाकों में बने कालोनियों की सड़क, नाली,पानी की निकासी, प्लाटो के समतलीकरण सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ ब्लाकों में नाली अधूरे हुए पर पूरा करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय सुंदरी के दो कक्षीय भवन को पांच कक्षीय भवन सहित विद्यालय की बाउंड्री वाल बनवाने का निर्देश दिया। विस्थापित नेता गंभीरा प्रसाद ने विस्थापित कालोनियों में अधूरे कार्यों को पूरा कराने की मांग करते हुए डूब क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन व विस्थापितों के साथ प्रशासनिक बैठक कराने की मांग मुख्य अभियंता से की।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने कालोनी में विस्थापितों के आवासों की संख्या कम देख उन विस्थापितों को चिन्हित कर जो अभी तक प्लाट आवंटित होने के बावजूद भी आवास नहीं बनाए उन्हें नोटिस जारी करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र नाथ पांडेय को मुख्य अभियंता ने कहा कि विस्थापित कालोनी की सभी समस्याओं की सूची बनाकर दूर कराए। मुख्य अभियंता ने कहा कि विस्थापितों को कालोनी में सुविधाओं की कमी नहीं होगी, वे रहना शुरू करे। बजट आ रहा है, शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर पैकेज की धनराशि वितरित की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,दिलीप कुमार , सैयद मैनुद्दीन ,सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव संजय गुप्ता,आशुतोष श्रीवास्तव ,संतोष यादव ,सुनील यादव, आलोक यादव,रतन श्रीवत्व, सिया रामअवर अभियंता डीके कौशिक, नंदलाल ,दिग्विजय सिंह, कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू,उदय भास्कर आदि उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top