SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीं गांव में गुरुवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। उनकी बोलेरो रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार एक अन्य युवक घायल हुआ है। उसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दुद्धी के वार्ड नंबर 5 निवासी आशु जायसवाल परिवार वालों से एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कहकर पड़ोसी की बोलेरो लेकर निकले थे। देर रात करीब 17 किमी दूर विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहीं रेलवे गेट के पास बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। ग्रामीणों की सूचना पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन में सवार तीन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने चालक समेत दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक युवक सुरक्षित बच गया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों में आशु जायसवाल (36) पुत्र गोपाल निवासी सिगरा वाराणसी थे, जो अपने साला के घर मलदेवा रहते थे। दूसरा अंकित कुमार (20) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कुलडोमरी अनपरा शामिल था।
.