SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के अनपरा में एक महिला शिक्षिका के लापता होने का मामला सामने आया है। रामलखन सत्यनारायण इंटर कालेज डिबुलगंज में कार्यरत 25 वर्षीय अंजली तिवारी गुरुवार सुबह स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचीं। अंजली के पति पवन दुबे (28) सुभाष इंटर कालेज औड़ी में शिक्षक हैं। दोनों आदर्श नगर औड़ी में रहते हैं। जब अंजली देर तक घर नहीं लौटीं, तो पवन ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। फोन स्विच ऑफ मिला। स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करने पर पता चला कि अंजली स्कूल ही नहीं पहुंची थीं। पवन ने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सोशल मीडिया पर अंजली की तस्वीर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की है। गौरतलब है कि अंजली की शादी पवन के साथ 29 सितंबर 2024 को हुई थी। अंजली मूल रूप से अनपरा बाजार बाटा गली की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है और लापता शिक्षिका की तलाश की जा रही है।
.