SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरवीकारों, आर्डर मुंशी व कोर्ट मोहर्रिर की मीटिंग ली गयी । उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सर्वप्रथम पैरवीकारों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उक्त के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा कन्वेंशन पोर्टल से संबंधित अभियोगो के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। तदोपरान्त व्यक्तिगत रूप से समस्त पैरवीकारों से उनके कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पैरवीकारों द्वारा सम्मन तामिल, एनबीडब्लू, वारंट तथा मा0 न्यायालय सम्बंधी पत्रों के सम्बंध में उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि पुलिस व मा0 न्यायालय में आपसी समन्यवय बनाए रखा जाए तथा पूर्ण रूप से तामिला सुनिश्चित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध सफल अभियोजन कार्यवाही संभव हो सके।
.