Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता यशस्वी

सोनभद्र। पुलिस ने जंगल में मिले एक महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान झारखंड के खरौंधी के बजरमरवा गांव की निवासी के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके पति राजू रंजन राम ने अपने दो दोस्तों दीपक कुमार और पीयूष शर्मा के साथ मिलकर की थी। एडिशनल एसपी कालू सिंह के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को कोन थाना क्षेत्र के जंगल में 25 वर्षीय महिला का शव मिला था। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू की गई। शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद मृतका की पहचान हो सकी। परिजनों ने लोढ़ी अस्पताल में शव की पहचान की और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

Blog single photo

जांच में पता चला कि पति राजू रंजन अपनी पत्नी से किसी अश्लील फोटो के कारण नाराज था। गुस्से में आकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मृतका का मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी पति ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद मैं अपनी पत्नी को मायके छोड़कर बाहर कमाने लगा था। इस दौरान फोन आया और पता चला कि पत्नी आर्केस्ट्रा में डांस करने लगी। फिर भी मैंने बर्दाश्त कर लिया। उसके जीजा ने फोन करके बताया की लड़की का चाल चलन सही नहीं है। प्रेम विवाह के बाद घर वाले लोग निकाल दिए थे। घर वाले कहते थे जैसा किये हो वैसा भोगों। लड़की लगातार प्रताड़ित कर रही थी, मजबूर कर रही थी। जबकि कमाकर उसको हम पैसा भेजते थे। इस दौरान उसका अश्लील फोटो मेरे हाथ लग गया। उस टाइम से मेरा माइंड डिस्टर्ब हो गया। मैंने सोच लिया लड़की मेरे साथ गद्दारी की है मैं इसको कहीं का नहीं छोड़ूंगा। दोस्त के साथ मिलकर के प्लान बनाया। जंगल में बुलाकर गला दबा दिया। जिसके उसकी मौत हो गई।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top