Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर/ अंडर पास बनाए जाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा ने कहा कि प्रतिदिन रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित रेलवे क्रॉसिंग से आधे आधे घंटे पर मालगाड़ी और यात्री गाड़ी निकलती रहती हैं, जिसके चलते मरीजो को, अधिवक्ताओं को, किसानों को, मजदूरों को, व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर या अंदर पास नहीं बन पा रहा है। यदि रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र ही फ्लाई ओवर या अंडरपास नहीं बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी व्यापक जन आंदोलन करेगी। करमा ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे ने कहा कि आदि आधे घंटे पर गाड़ियों के आवागमन से कई मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। यदि फलाईओवर या अंडरपास बन गया होता तो ऐसा नहीं होता, कई जिंदगियां बच गई होती। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ रेलवे से पैसा वसूलने पर लगी हुई है। उसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान निगम मिश्रा, बंशीधर पांडे, अमरेश देव पांडे, रामानंद पांडे, प्रमोद पांडे, अनिल कुमार मिश्र एडवोकेट ,जितेंद्र देव पांडे, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पांडे, कमलाकांत त्रिपाठी, बृहस्पति भारती, दिनेश धर द्विवेदी, सुजीत कुमार मिश्र, धीरज केसरी, राजू सोनी, अजय गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top