Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिले के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री व जनप्रनिधिगणों एवं अधिकारियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किये और गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म की अदायगी भी करायी। इसी प्रकार से मंत्री ने आयुष्मान कार्ड, पोषण अभियान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, इफको, कृषि विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), खादी ग्राोद्योग बोर्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभागों से बारी-बारी से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालत योजनाओं का लाभ पात्रों तक कैसे पहुंचाया जाता है, के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा करमा नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति की गयी, इसी प्रकार से कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही बेहतर कार्य करने वालें को कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उद्योग विभाग द्वारा बैंक से ऋण स्वीकृति का डेमो चेक पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने कोरोना काल में मृतक के बच्चों को लैपटाप का वितरण भी किया। उत्तर प्रदेश दिवस की मुख्य थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां के करमा नृत्य के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया जाता है, इन बच्चों को मुख्यालय स्तर पर और बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाये तो प्रदेश स्तर पर भी उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बेरोजगार युवव को उद्योग लगाने के लिए बैंक द्वारा 5 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त होगा, जो 4 वर्ष तक ब्याज मुफ्त होगा। इस योजना के तहत अगर आपके पास हुनर है, सरकार इसके बढ़ावा के लिए बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रही है।

Blog single photo

उन्होंने कहा कि यहां सस्कृतिक, यहां का उत्पादन, यहां का खान-पान काफी अच्छा है, उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिला प्राकृतिक सम्पदा से भरा पड़ा है, यह बड़ी बात है, उन्होंने कहा कि सबसे प्यारा हिन्दुस्तान हमारा, उसमें से उत्तर प्रदेश हमारतथा उसमें से सोनभद्र सोनांचल हमारा सबसे अच्छा है। इस आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समृद्धि व सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य किया जा रहा है, इसमें उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी भी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी है, जिसके माध्यम से लोग उत्तर प्रदेश के इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इस देश के अमर शहीद बलिदानियों व देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद व नमन करने का दिन है और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर, देश के जन-जन तक उनकी गौरव गाथा को पहुंचाने के साथ ही उनके त्याग व बलिदान से देश के नौजवानों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Blog single photo

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं उपस्थित जनसामान्य/लाभार्थियों को शुभकामनाऐं दी एवं गरिमामई उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सरकारी योजनाओं का पूरी तरह से इम्प्लीटेशन किया जा रहा है। शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओ में सभी विभागों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है। साथ ही सभी योजनाओं को पूरी तत्परता से लागू किया जा रहा है। इस मौके पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा नन्दलाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक, ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top