संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 175/2023 धारा 366, 344 भादवि व धारा 3(5)I विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में काफी लंबे समय से वांछित चल रही दो नफर अभियुक्ताओं क्रमश 30 वर्षीय हुस्नेआरा उर्फ हुसनारा पुत्री उस्मान साह उर्फ कल्लू व जहन्यारा उर्फ जहानारा पुत्री उस्मान साह उर्फ कल्लू दोनों निवासिनी नगर पंचायत वार्ड नं0-07 कलकली बहरा दुद्धी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हे0का0 उमेश सिंह यादव, हे0का0 चन्द्रिका भारद्वाज , का0 ओमप्रकाश यादव, म0का0 सरिता कुमारी मौजूद रही।
.