SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। स्थानीय तहसील में स्थित ग्राम शिवद्वार में बजरंग दल और शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति शिवद्वार मंदिर समिति की ओर से शिवद्वार गांव में स्थित प्राचीन कोर्ट कोटिया में गाय के संरक्षण हेतु तबेला बनाए जाने कि मांग की गई, जिसमे शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति सदस्य समाजसेवी अमित मिश्रा द्वारा कहा गया कि गाय के संरक्षण हेतु सरकार द्वारा एक तबेला का निर्माण कराकर उचित प्रबंध कराया जाना अति आवश्यक हैं। इससे जनपद में किसानो के फसल का नुकसान भी नहीं होगा और आसपास के गांव में घूम रहे अज्ञात पशुओं का भी देखरेख, रख रखाव होता रहेगा। साथ ही किसानो को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
हजारों के तादात में घोरावल तहसील के घोरावल नगर,शिवद्वार,खंडेउर,मझिगवा,शिवद्वार, सत्तद्वारी, महाव,खजुरी, बर,देवगढ़,धरसड़ा,सिहावल आदि गांवों में अज्ञात पशु घूम रहे हैं जिनकी बहुत दुर्दशा हैं और किसानों के फसलों का भी अपूर्ण क्षति हो रही है वबअज्ञात पशुओं की भी मृत्यु भी हो रही है। मामले को संज्ञान लेते हुए बजरंग दल से शुभम ,अनुराग,शिवम आदि लोगो द्वारा इस विषय में ग्राम प्रधान शिवद्वार और स्थानीय लोगो से बातचीत किया गया और सरकार, जिला प्रशासन सोनभद्र से शिवद्वार गांव में एक तबेला बनवाने का मांग किया गया है। इस दौरान शिवम, शुभम, विवेक, अमित, शिवप्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।
.