SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(कोन)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा पांडु नदी किनारे खड़ी काले रंग की बाईक हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स, वाहन स्वामी राजेश्वर तिवारी निवासी पीपरखाङ टोला केवाल बीते शुक्रवार को लगभग 1.45 बजे दोपहर बाईक खड़ी कर बाजार गया था। जब वाहन स्वामी वापस आकर देखा तो बाईक मौके पर नहीं मिला, जिसकी सूचना वाहन स्वामी द्वारा दूरभाष के माध्यम से पुलिस हेल्प लाईन 112 नम्बर पर तत्काल दिया व घटना से संबंधित लिखित सूचना थाना कोन को दे दिया गया। संबंधित द्वारा उक्त के क्रम में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कोन क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरियों से लोग हतप्रभ हैं और अभी भी चोर गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका। वाहन स्वामी व स्थानीय लोगों ने तत्काल क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना पर रोक लगाने व बाईक बरामद कराने की मांग की है।
.
.