SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी, विधानसभा 403- दुद्धी, सोनभद्र के म्योरपुर विकासखण्ड का ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैठक प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी की सांगठनिक रणनीतियों की तैयारी को लेकर बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने के लिए मतदाता सूची में नाम बढ़ाना अति आवश्यक है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। आये दिन प्रदेश में घटनाएं घटित हो रही है। सीबीआई, ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। पढ़ाई, दवाई, किसानी मंहगी होती जा रही है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई पर सरकार बात नहीं करती। 10 साल सरकार चलाने के बाद भी सरकार आस्था और भारत रत्न के नाम पर वोट चाहती है। अंबेडकर जी के बनाए संविधान के प्रावधानों को खत्म करना चाहती है। महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। सिलेंडर, सरसों का तेल, दालों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार महंगाई पर चुनाव नहीं कराना चाहती है इसलिए जनता के मुद्दो पर जनता का वोट और सहयोग चाहिए, जिसके लिए समाजवादी विचारधारा के लोगों का नाम मतदाता सूची में होना ज़रूरी है।
अनिल यादव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि आने वाला चुनाव आपके और हमारे भविष्य का है इसलिए एकजुट होकर भाजपा को हटाने और समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लीजिए, जिसके लिए पीडीए पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। भाजपा सरकार में पीडीए का आरक्षण सुरक्षित नहीं है। सवाल हमारे बच्चों के भविष्य को बचाने का है। आज का दौर बदलाव का है। हम एक ऐसे समाज का निर्माण चाहते हैं जो वंचित तबके के कल्याण से हो। आज गरीब की आमदनी घट गई है और अमीर की आमदनी बढ़ती जा रही है। इसलिए हम सभी को नशा मुक्ति का भी संकल्प लेना होगा, क्योंकि सारा पैसा नशे में ही खर्च होगा तो परिवार कैसे चल पाएगा। इसके साथ ही हम सभी को पर्यावरण प्रदूषण के नियंत्रण की भी पहल खुद से ही करनी पड़ेगी। इसके लिए कूड़े- कचरे को कूड़ेदान में डालने, ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने व अपने आस - पड़ोस को साफ सुथरा रखना आवश्यक है। इस बैठक की अध्यक्षता श्री अवध नारायण यादव एवं संचालन श्री प्रेमचन्द यादव ने की। इसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री अनवर अली, आशुतोष चतुर्वेदी, तनवीर अली, बलवीर, अमित भारती, मोहरलाल, अवध बिहारी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.