Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी, विधानसभा 403- दुद्धी, सोनभद्र के म्योरपुर विकासखण्ड का ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैठक प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने पार्टी की सांगठनिक रणनीतियों की तैयारी को लेकर बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने के लिए मतदाता सूची में नाम बढ़ाना अति आवश्यक है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। आये दिन प्रदेश में घटनाएं घटित हो रही है। सीबीआई, ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर विपक्ष पर हमला किया जा रहा है। पढ़ाई, दवाई, किसानी मंहगी होती जा रही है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई पर सरकार बात नहीं करती। 10 साल सरकार चलाने के बाद भी सरकार आस्था और भारत रत्न के नाम पर वोट चाहती है। अंबेडकर जी के बनाए संविधान के प्रावधानों को खत्म करना चाहती है। महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। सिलेंडर, सरसों का तेल, दालों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार महंगाई पर चुनाव नहीं कराना चाहती है इसलिए जनता के मुद्दो पर जनता का वोट और सहयोग चाहिए, जिसके लिए समाजवादी विचारधारा के लोगों का नाम मतदाता सूची में होना ज़रूरी है।

Blog single photo

अनिल यादव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि आने वाला चुनाव आपके और हमारे भविष्य का है इसलिए एकजुट होकर भाजपा को हटाने और समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लीजिए, जिसके लिए पीडीए पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। भाजपा सरकार में पीडीए का आरक्षण सुरक्षित नहीं है। सवाल हमारे बच्चों के भविष्य को बचाने का है। आज का दौर बदलाव का है। हम एक ऐसे समाज का निर्माण चाहते हैं जो वंचित तबके के कल्याण से हो। आज गरीब की आमदनी घट गई है और अमीर की आमदनी बढ़ती जा रही है। इसलिए हम सभी को नशा मुक्ति का भी संकल्प लेना होगा, क्योंकि सारा पैसा नशे में ही खर्च होगा तो परिवार कैसे चल पाएगा। इसके साथ ही हम सभी को पर्यावरण प्रदूषण के नियंत्रण की भी पहल खुद से ही करनी पड़ेगी। इसके लिए कूड़े- कचरे को कूड़ेदान में डालने, ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने व अपने आस - पड़ोस को साफ सुथरा रखना आवश्यक है। इस बैठक की अध्यक्षता श्री अवध नारायण यादव एवं संचालन श्री प्रेमचन्द यादव ने की। इसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री अनवर अली, आशुतोष चतुर्वेदी, तनवीर अली, बलवीर, अमित भारती, मोहरलाल, अवध बिहारी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top