Breaking News
विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     खसरा रजिस्टर के प्रकाशन लिस्ट करने को विधायक को सौंपा पत्र     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। अब निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को भी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जिले में 108 की 24 और 102 की 22 एंबुलेंस संचालित हैं। इसमें दो को रिजर्व रखा गया है। जिले में निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब सरकारी अस्पताल जाने के लिए अपने साधन का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। वे निजी अस्पताल से भी सरकार की 108 और 102 एंबुलेंस की सेवा ले सकते हैं। खासकर उन मरीजों के लिए जो निजी अस्पताल में भर्ती हैं और हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है तो उन्हें अपने वाहनों का इंतजाम करना पड़ता है। ऐसे मरीजों को अब काफी सहूलियत मिलेगी। ऐसे मरीज निजी अस्पताल से भी एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

Blog single photo

मरीज के फोन करने पर एंबुलेंस निजी अस्पताल पहुंचेगी और फिर उन्हें लेकर पास के सरकारी अस्पताल जाएगी और वहां से रेफर कराकर बीएचयू ट्रामा सेंटर आदि सरकारी अस्पताल तक पहुंचाएगी। जिले में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ने बताया जनपद में 108 की 24 और 102 की 22 एंबुलेंस संचालित हैं, दो रिजर्व में रखा गया है। यह तभी उपयोग में लाई जाती हैं, जब कोइ एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई है और मरीज को अस्पताल ले जाना हो तो फिर इन्हें संबंधित स्थान पर भेजा जाता है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top