SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। अब निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को भी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जिले में 108 की 24 और 102 की 22 एंबुलेंस संचालित हैं। इसमें दो को रिजर्व रखा गया है। जिले में निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब सरकारी अस्पताल जाने के लिए अपने साधन का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। वे निजी अस्पताल से भी सरकार की 108 और 102 एंबुलेंस की सेवा ले सकते हैं। खासकर उन मरीजों के लिए जो निजी अस्पताल में भर्ती हैं और हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है तो उन्हें अपने वाहनों का इंतजाम करना पड़ता है। ऐसे मरीजों को अब काफी सहूलियत मिलेगी। ऐसे मरीज निजी अस्पताल से भी एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
मरीज के फोन करने पर एंबुलेंस निजी अस्पताल पहुंचेगी और फिर उन्हें लेकर पास के सरकारी अस्पताल जाएगी और वहां से रेफर कराकर बीएचयू ट्रामा सेंटर आदि सरकारी अस्पताल तक पहुंचाएगी। जिले में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ने बताया जनपद में 108 की 24 और 102 की 22 एंबुलेंस संचालित हैं, दो रिजर्व में रखा गया है। यह तभी उपयोग में लाई जाती हैं, जब कोइ एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई है और मरीज को अस्पताल ले जाना हो तो फिर इन्हें संबंधित स्थान पर भेजा जाता है।
.