Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी के खेल मैदान पर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकैडमी के बालक - बालिकाओं ने लगभग 100 की संख्या में रोड शो किया। सर्वप्रथम सर्कल में बालक बालिकाओं ने 26 मिनट का अनवरत रनिंग 26 जनवरी के सम्मान में किया। गोलंबर बनाकर एक दूसरे को क्रॉस करते हुए रनिंग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात 20 मिनट का एक्सरसाइज करते हुए सूक्ष्म जलपान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं कुनाल सर के द्वारा बच्चों को कराया गया। तत्पश्चात मेगा रोड शो के लिए नगर भ्रमण किया। मेजर ध्यानचंद एवं राजा चंडोल इंटरमीडिएट लिलासी के बालक बालिकाओं के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकैडमी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खेल मैदान से चलकर डीजे के साथ तहसील चौराहे से होकर तालाब होते हुए काली मंदिर तक पहुंचे। तत्पश्चात वापस खेल मैदान पर आकर मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए।

Blog single photo

इस अभियान में कंपोजिट विद्यालय दुद्धी, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज एवं माध्यमिक बालिका विद्यालय दुद्धी के हजारों की संख्या में बच्चे शामिल हुए। खेल मैदान पर उपस्थित हजारों की संख्या को उपजिलाधिकारी निखिल यादव के द्वारा रवाना किया गया। उन्होंने अपने संदेश में स्वास्थ्य के प्रति और फिटनेस के प्रति सभी को इसके महत्व के बारे में संदेश दिया। करताल ध्वनि से सभी ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के बालक बालिकाओं ने हैंडीकैप ड़ फुटबॉल मैच खेला, जिसमें खिलाड़ियों के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे यह कॉन्सेप्ट यह प्रदर्शित करने के लिए था कि हैंडिकैप्ड पैराओलंपिक में जिस तरह से प्रतिभाग करते हैं और अपने पूरे ऊर्जा और क्षमता से अपना प्रदर्शन करते हैं, वह हम भी अपने खेल मैदान पर कर सकते हैं। वह भी समाज के एक अंग है और उनके अंदर भी ऊर्जा क्षमता रहती है और उसका सम्मान समाज के लोगों के द्वारा होना चाहिए।

Blog single photo

इस मेगा रोड शो में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट, आनंद सर, कुणाल सर, मुजीब, जयंत प्रसाद, उपेंद्र तिवारी, प्रभु सिंह एडवोकेट, वंदना कुशवाहा, सभासद मोनू सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, बबलू, जितेंद्र चंद्रवंशी, कमल कुमार कानू सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, पत्रकार बंधु एवं शहर के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। मेगा रोड शो का संचालन कैप्टन सुधीर एवं संदीप के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। उनके सहयोगी सुमित सोनी, उपेंद्र कुमार, विशाल, छाया, शुभ नेता तारा अनुराधा, खुशी आदि अनेक बालक बालिकाओं ने पूरे उत्साह से रैली में भाग लिया और अकादमी के द्वारा संदेश दिया गया कि यह निशुल्क अकादमी आप सभी का स्वागत करती है। आप एकेडमी ज्वाइन कर तमाम खेलों को कोच के माध्यम से सीख सकते हैं और अपने करियर की तलाश कर सकते हैं। शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सभी को आकर्षित करने का यह एक छोटा सा प्रयास है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top