SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में शनिवार को डीजल लदा टैंकर पलट गया। टैंकर से डीजल लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाल्टी-गैलन लेकर लोग डीजल भरने में जुटे रहे। पीडीडीयूनगर से डीजल लेकर टैंकर ओडिशा जा रहा था। रासपहरी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भरा डीजल सड़क पर बहने लगा। यह देखते ही ग्रामीण बाल्टी, गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। काफी देर तक लोग डीजल भरते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगाया और क्रेन बुलाकर टैंकर को सीधा कराया। तब तक काफी मात्रा में डीजल बह चुका था। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि टैंकर मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है।
.
.