Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में पतंजलि योगपीठ परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर्व पर रविवार को आयोजित प्रातःकालीन योग कक्षा में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार पाठक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। हमारे राष्ट्रीय जीवन के आदर्श छत्रपति शिवाजी, भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, उधम सिंह, महाराणा प्रताप ,अशफाक उल्ला खा, रामप्रसाद बिस्मिल, राजगुरु सुखदेव ,वीर सावरकर ,मंगल पांडेय ,लाला लाजपत राय, सरदार पटेल ,महात्मा गांधी ,भीमराव अंबेडकर, तात्या टोपे ,नाना साहब पेशवा ,सम्राट अशोक, रानी लक्ष्मी बाई ,रानी चेन्नम्मा ,अहिल्याबाई होलकर, दुर्गा भाभी, विक्रमादित्य, लाल बहादुर शास्त्री, बाल गंगाधर तिलक, विनोबा भावे, बहादुर शाह जफर ,रवींद्रनाथ टैगोर, पृथ्वीराज चौहान जो हमारे राष्ट्रीय जीवन के आदर्श हैं, पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी मार्गदर्शक, संयोजक, संरक्षक, पदाधिकारी द्वारा सभी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम पतंजलि परिवार के प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातः कालीन योग कराया गया, योग के पश्चात दयानंद मौर्य द्वारा देशभक्ति गीत , योग गीत के साथ राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक /सोनभद्र वार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, शेष मणी तिवारी, मोहर देव पांडेय ,चंद्र बहादुर सिंह ,विनोद कुमार मिश्रा ,विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव द्वारा योग को गांव-गांव ,घर-घर तथा जन जन तक पहुंचाने वाले वतिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार पाठक को अंग वस्त्र (शाल) देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के कर कमलों से सभी प्रमुख योग गुरुओं को हरिद्वार से प्राप्त जैकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रमुख योग शिक्षक, सहयोग शिक्षक अपने-अपने कक्षा के योग साधकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, गोपाल दास केसरी, रामसेवक पांडेय ,विमल कुमार सिंह, तेज नारायण मिश्रा,नागेंद्र नाथ चौबे, रूप नारायण सिंह, सुबोध कुमार मिश्रा, अशोक कुमार ,रामबाबू ,पुरुषोत्तम,अजय कुमार पांडेय, उमेश तिवारी ,राजू प्रसाद सोनी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के पश्चात मिष्ठान वितरित किया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top