Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

ओबरा(सोनभद्र)। ओबरा के गांधी मैदान में परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक आर.के. अग्रवाल ने 08.30 बजे ध्वजारोहण के संबोधन के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ शुरुआत की । इसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सीआईएसएफ के जवानों द्वारा अपनी कौशल का भी प्रदर्शन मौके पर किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका अनिल सिंह व कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस संविधान में जिस राज्य व्यवस्था को संजोया गया। उसमें लोकतंत्र, समता, पंथनिरपेक्षता और विधि के शासन को महत्ता दी गयी तथा समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए योजनाबद्व विकास पर बल दिया गया। यह संविधान आज ही के दिन सन् 1950 को लागू हुआ तथा इसी के साथ हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर, हमें यह समझना चाहिए कि हमारी जिम्मेदारी यह है कि हम अपने ऊर्जा संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करें और उन्हें सुरक्षित रखें। आप सभी को पता है कि ऊर्जा का महत्व बहुत अधिक है, और हमारे तापीय परियोजना का योगदान इसी संदर्भ में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हम यहां नवाचार और प्रौद्योगिकी के साथ काम कर रहे हैं ताकि हम न केवल ऊर्जा उत्पादन में माहिर हो, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर भी देश को सबसे उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर सकें। हमारी तापीय परियोजनाओं का संचालन करने के दौरान, हमें इन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने होंगे।

Blog single photo

विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में ओबरा तापीय परियोजना एक अग्रणी परियोजना रही है। ओबरा ‘ब’ परियोजना की 200मे0वा0 क्षमता की पॉंचों इकाईयॉ काफी पुरानी हो चुकी है फिर भी इनसे सस्ती एवं अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार प्रयासरत् हैं। वर्ष 1977 से परिचालनरत् भारत की प्रथम 200 मे0वा0 होने का गौरव प्राप्त इकाई सं0 11 के साथ-साथ वर्तमान में ओबरा ‘ब’ परियोजना की सभी पॉंचों इकाइयों से निर्बाध विद्युत उत्पादन हो रहा है, इन इकाइयों से वर्ष 2024 में विद्युत उत्पादन वर्ष 2023 की तुलना में कहीं बेहतर रहा है। ओबरा में 2×660 मे0वा0 के ओबरा ‘सी‘ का निर्माण कार्य 22 दिसम्बर 2016 को शुरू हुआ और तब से कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों में भी चलता रहा है। ओबरा ‘सी‘ की प्रथम इकाई, दिनांक 09.02.2024 से वाणिज्यिक लोड पर परिचालित है तथा ओबरा ‘सी’ की दूसरी इकाई को भी इस माह के अन्त तक समकालित कर लिये जाने का लक्ष्य है।

Blog single photo

इसके अतिरिक्त 2×800 मे0वा0 की ओबरा ‘डी’ परियोजना की स्थापना के लिए भी शासन स्तर से त्वरित कार्यवाही की जा रही है तथा धरातल पर षीघ्र ही कार्य की प्रगति परिलक्षित होने लगेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर परियोजना के परिषद में स्थित विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम कभी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया, जबकि अनुराग मिश्र ने अपने हास्यपूर्ण अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्साहपूर्ण माहौल में, सभी ने परियोजना की सफलता का जश्न मनाया। समारोह में मुख्य अभियन्तागण तुलसी दास, राज कुमार गुप्ता, वाई0के0 गुप्ता, दिवाकर स्वरूप, एस0के0 सिंघल, सी0आई0एस0एफ0 कमाण्डेट एस0के0 सिंह तथा अधीक्षण अभियन्तागण ए0के0 राय, मणि षंकर राय, डी0 के0 सिंह, नेमीचन्द, रमाकान्त, एस0सी0 मिश्र, संजय पाण्डेय, सुनील कुमार एवं सी0एम0ओ0 डा0 पी0के0 सिंह, अधिषासी अभियन्ता सदानन्द यादव, अमित जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, दिलीप सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी यथा श्री अखिलेष, राम गोविन्द, अंकित कुमार, विशाल प्रसाद, अरूण सिंह आदि उपस्थित थे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top