Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

सोनभद्र(ओबरा)। केऔसुब एवं ओबरा ताप विद्युत परियोजना के द्वारा देश के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गांधी मैदान ओबरा में बढ़ चढकर किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा ध्वाजारोहण करने के उपरान्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गांधी मैदान ओबरा में भव्य परेड, आकर्षक ड्रिल एवं फायर डेमो का प्रदर्शन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री आर के अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक ताप विद्युत परियोजना ओबरा रहे। गांधी मैदान में परेड की सलामी श्री सतीश कुमार सिंह, कमांडेंट/सीआईएसएफ इकाई ओबरा को दी गई। श्री पी के सिन्हा, उप कमांडेंट/अग्नि के देख रेख में परेड कमांडर निरीक्षक/अग्नि राकेश कुमार, उप निरीक्षक/कार्य जितेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक/कार्य अमित कुमार एवं उप निरीक्षक/अग्नि अमित कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में केऔसुब जवानों की 02 टुकड़ियों ने भब्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। परेड समाप्ति के उपरान्त ओबरा के विभिन्न विधालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के बल सदस्यों द्वारा सुरक्षा तथा अग्नि के बेहतरीन डेमो प्रस्तुत किए गए जिससे संपूर्ण गांधी मैदान तालिया से गूंज उठा। स्थानीय ओबरा के बाजार में गोयल पेन्ट हाउस के दूकान में लगी आग को ससमय बुझा कर जान माल की रक्षा करने में केऔसुब के अग्निशमन टीम के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के साथ साथ ओबरा ताप विद्युत परियोजना की सुरक्षा में तैनात केऔसुब कर्मियों के द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के महिला निरीक्षक/कार्य रश्मि, उप निरीक्षक/अग्नि अमित कुमार चतुर्वेदी, सहायक उप निरीक्षक/कार्य बालेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक/जीडी रवि शंकर, प्रधान आरक्षक/जीडी राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक/अग्नि डी के सिंह, प्रधान आरक्षक/डीसीपीओ एस के सुमन, प्रधान आरक्षक/चालक डी के सिंह, आरक्षक/अग्नि एम टेगी, आरक्षक/अग्नि आशीष तिवारी, आरक्षक/जीडी राठौर धु्रव सिंह, आरक्षक/जीडी दिलीप मुर्मू, आरक्षक/जीडी भूपेंद्र सिंह तथा अन्य बल सदस्यों को केऔसुब इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के इकाई प्रमुख श्री सतीश कुमार सिंह, कमांडेंट/सीआईएसएफ के उपस्थिति में परियोजना प्रमुख श्री आर के अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top