संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र(ओबरा)। स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत कुशवाहा समाज के अध्यक्ष एवं ग्रीन माउंटेन स्कूल के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा ने गरीब बच्चों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई। उनका कहना है कि गरीब माता-पिता दिन रात मेहनत करने और दो पैसे जुटाने के चक्कर में अपना पूरा दिन व्यतीत कर देते हैं , जिससे उनके बच्चे खुशियों से पीछे रह जाते हैं । श्री कुशवाहा का कहना है कि यह देश उन गरीब परिवार का भी है, उन गरीब बच्चों का भी है , जो इस भारत देश के वासी है। उन्होंने इसी निश्चय के साथ अपने कुछ सहयोगियों को लेकर गरीब झुग्गी झोपड़ियां में घर-घर जाकर सबका मुंह मीठा कराया और सबको मिठाई खिलाए, जिससे सभी के चेहरे पर खुशियां दिखाई दी। इनके साथ भारतीय जनकल्याण समिति के सचिव राज नारायण सिंह, कुशवाहा समाज के मीडिया प्रभारी अरविन्द कुशवाहा, संगठन सचिव गौतम कुमार सिंह एवं कुमार राजन ने इनका साथ दिया । श्री कुशवाहा से बात करने पर उन्होंने सारा श्रेय अपनी माताजी एवं ग्रीन माउंटेन स्कूल की संस्थापिका शांति देवी को दिया।
.