Breaking News
विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     खसरा रजिस्टर के प्रकाशन लिस्ट करने को विधायक को सौंपा पत्र     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में दुद्धी तहसील प्रांगण में कराए जा रहे सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता में जज पैनल नित्यानंद मिश्रा, रितु सोनी, अर्चना कुमारी के द्वारा दिए गए डिसीजन के अनुसार एकल डांस में बैशाली अग्रहरी ने प्रथम पुरस्कार तथा प्रांजल पांडे ने द्वितीय पुरस्कार तथा साक्षी अग्रहरी ने तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। ग्रुप डांस में हिंदुस्तान मेरी जान ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार मार्को डांसर ग्रुप ने द्वितीय तथा ARO ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया। इससे पूर्व दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 122 एकल डांस तथा 26 ग्रुप डांस में प्रतियोगी बच्चों ने अपने देशभक्ति, भक्ति, कथक नृत्य सहित कई सांस्कृतिक गानों के माध्यम से प्रतिभाग किया।

Blog single photo

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे श्रवण सिंह गोंड़ ने अपने उद्धबोधन में कहा कि 26 जनवरी के दिन होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से नंन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। भविष्य में होने वाले कई बड़े प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिये तैयारी हेतु सुनहरा मौका मिलता है। कार्यक्रम में एकल डांस विजेता को प्रथम पुरस्कार एलईडी टीबी, द्वितीय पुरस्कार रेंजर साईकल तथा तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर तथा ग्रुप में क्रमश एक्यावन सौ, इकतीस सौ, इकीस सौ रुपये सहित सही प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मंच संचालन सुमित सोनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संरक्षक मण्डल मनोज सिंह, बबलू, राकेश आजाद, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, दीपक शाह, देवेश मोहन, विष्णु अग्रहरी, जितेंद्र चन्द्रवँशी, विनोद जायसवाल, संजू तिवारी, डीपी सिंह, अशोक जायसवाल, नीरज चौबे, भोलू जायसवाल, प्रेमनारायण, मोनू सिंह, मनीष जायसवाल, अंशुमान राय, अजय चन्द्रवँशी, धर्मेंद्र पाल, विकास कश्यप, राहुल अग्रहरी, कौशलेंद्र सिंह, विवेक पांडे, सोनू जायसवाल, रजनीश विश्वास, अनुरोध भोजवाल, पीयूष कसेरा, विकास सोनी, दिवाकर, ऋषभ, शनि सहित दुद्धी नगर/क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top