Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

बीजपुर(सोनभद्र)। बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गाँव के पास सोमवार सुबह रिहन्द परियोजना के राख बंधे से राख लेकर जा रही हाइवा काल बनकर एक ट्रेलर ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी तो दो अन्य के केविन में फंसे होने की जानकारी बताई गई।मौके पर बभनी और बीजपुर थाने की पुलिस फोर्स और इंस्पेक्टर बचाव कार्य मे लगे हुए हैं। बताया गया कि ट्रेलर पंजाब से बीजपुर रिहंद प्लांट में पाइप लेकर आ रही थी तो बीजपुर से राख लोड कर आश्रम मोड़ की ओर हाइवा डम्फर जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार गलत दिशा से आ रही राखड़ वाली हाइवा ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक की मौत हो गयी। प्रत्क्षयदर्शियों के अनुसार केविन में दो लेगों के फंसे हुए होने की संभावना थी जिनको पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीकी हॉस्पिटल भेज दिया है जहां दोनों की हालत गम्भीर है। पुलिस गैस कटर की मदद से ट्रक को काट कर सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है। इसके लिए बीजपुर पुलिस मोटा सीलिंग लेकर मौके पर पहुँच गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राख लेकर काल के समान सड़क पर दौड़ रही हाइवा से यह पहला हादसा नही है। अब तक इस सड़क मार्ग पर सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है तो दर्जनों लोग अपाहिज होकर खाट तोड़ रहे हैं। इस बाबत इंस्पेक्टर बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने कहा एक के मौत की सूचना आ रही है, दो गम्भीर है। हादसे में बाद सड़क मार्ग को बहाल कराया जा रहा है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top