SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शक्तिनगर परिसर में शनिवार को प्रेक्टिकल के रिजल्ट को लेकर छात्र प्रोफेसरों से भिड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराने में जुटी रही।रविवार को इस घटना का विडियो वायरल होने व मामला विद्यापीठ के कुलपति तक पहुंचने के बाद सोमवार को प्रकरण फिर से गरमा गया। वहीं मामले में विद्यापीठ प्रशासन आरोपी छात्र को निष्कासित करने व उसके खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि रेनुसागर क्षेत्र के रहने वाला विशाल तिवारी परिसर में बीएफए छात्र के रूप में अध्ययनरत है। बीते दिनों हुई प्रेक्टिकल परीक्षा में विशाल का नंबर सहपाठी छात्रा से कम आ गया। विशाल को 80 व छात्रा को 85 नंबर दिए गए थे। इस पर विशाल ने प्रोफेसरों से सवाल किया। आरोप है कि वह इस मुद्दे पर कई प्राध्यापकों के साथ बदसलूकी किया।इसके बाद बीएफए का छात्र पुराने छात्रों व बाहरी युवकों के साथ परिसर में पहुंच गया और प्रोफेसरों से हाथापाई शुरू कर दिया। प्रो. मानिक चंद्र पांडेय ने बताया कि पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। विद्यापीठ प्रशासन आरोपी छात्र के निष्कासन सहित अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
.