SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। रविवार को सोनभद्र से पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन सैकड़ों श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन रात 7:30 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंची। आधे घंटे बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। एक अप और एक डाउन। पहली ट्रेन 28 जनवरी को प्रयागराज से वापस सोनभद्र आएगी, जबकि दूसरी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी की शाम को श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी। सोनभद्र के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड से भी श्रद्धालु इस विशेष ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन में सभी यात्रियों को आराम दायक बैठने की व्यवस्था मिली। खुशी से भरे श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के उद्धोष के साथ इस सुविधा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। विशेषकर मध्यम और गरीब वर्ग के श्रद्धालुओं को इस ट्रेन से काफी राहत मिली है।
.