संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के मझौली, झारोकलां में स्थित रामनगीना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान मोतीलाल गुप्ता द्वारा झंडा रोहण किया गया। राम नगीना फार्मेसी कॉलेज के बच्चों के द्वारा एक बहुत ही सुन्दर प्रभात फेरी संस्था के परिसर से निकलकर मझौली,गोपी मोड़ व झारोकलां होते हुए पुनः संस्थान के परिसर में आकर समाप्त हुआ। बच्चों के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य प्रभातफेरी में बच्चों के अनुशासन और देश के प्रति जूनून को देखकर स्थानीय लोग भी भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए दिखाई दिए।
वहीं संस्थान में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें एनएसजी कमांडो का कार्यक्रम ने खूब सराहना बटोरी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला तथा देश की आजादी और देश भक्तों के बलिदान के विषय में बच्चों को अवगत करवाया। वहीं संस्थान के अध्यापकों द्वारा भी बच्चों को 26 जनवरी के महत्व पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि रामनगीना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन लगातार शिक्षा के शिक्षा में एक नई इबारत लिख रहा हैं।इस मौके पर रामनगीना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के समस्त अध्यापकगण और बच्चे मौजूद रहे।
.