SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
👉अनियंत्रित डीजल टैंकर वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर 👉 बाइक पर सवार एक बच्ची की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल। 👉बाइक पर पति पत्नी और तीन बच्चे थे सवार, सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। 👉राबर्ट्सगंज से चोपन की ओर जा रहे थे बाइक और टैंकर 👉घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस राहत कार्य में जुटी।टैंकर में सवार एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर निकाल भेजा गया अस्पताल। 👉चोपन थाना क्षेत्र के मारकुण्डी घाटी की घटना 👉मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया एंव गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी मौजूद।
.