SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के दुद्धी क्षेत्र के बघाड़ू गांव में सोमवार को टॉर्च की पुरानी बैटरी फटने से आठ वर्षीय बालक झुलस गया। हादसा कबाड़ में फेंकी बैटरी को उठाकर चार्ज करने के दौरान हुआ। गंभीर रूप से घायल बालक को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में उसके बाएं हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हुआ है। बघाड़ू गांव निवासी शेरनाथ का पुत्र अरविंद (08) घर में फेंकी हुई टॉर्च की पुरानी बैटरी के साथ खेल रहा था। इसी बीच वह बैटरी चार्ज करने लगा। तभी अचानक तेज धमाके के साथ बैटरी उसके हाथ में फट गई। धमाके की आवाज सुनते ही परिवार के लोग दौड़ पड़े। गंभीर रूप से जख्मी अरविंद को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
.